कम invest मे करे ये business होगा अधिक मुनाफा

 नमस्कार दोस्तों आज मै कुछ ऐसे business की बात करूंगा जिसमे आप कम invest कर लाखो रूपये तक कमा सकते है| अगर आप गांव मे भी रहते हो तो भी आप इन उद्योग को आसानी कर सकते हो, इन उद्योग को आप छोटे और बड़े दोनो पैमानो कर सकते है -


1) अगरबत्ती का बिज़नेस- आप इस बिज़नेस मे कम निवेश कर अच्छा मुनाफा कर सकते है|

  अगर आप छोटे तौर पर ये business करना चाहते है तो इसमें आपको 15000 ₹ निवेश करना पड़ेगा और यदि आप बड़े पैमाने पर यह business करना चाहते है तो इसमें आपको 5 lakh तक निवेश करना पड़ सकता है |


2) डिस्पोजल दोना पत्तल - आप इस उद्योग को गांव मे आसानी शुरू कर सकते है दोना पत्तल की मांग आपको पता ही होगा कितना होता है आपको इस उद्योग मे 2 lakh से 2.50 lakh तक निवेश करना पड़ सकता है| अगर कर्मचारी की बात करे तो एक से दो कर्मचारी की ही अवश्यकता होती है 


3) पापड़-चिप्स - आज कल पापड़ और चिप्स कौन नहीं खाना चाहता, यदि आप भी पापड़ और चिप्स की फैक्ट्री लगाना चाहते है तो आप कम निवेश मे ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है 


4) मसाले का बिज़नेस - खड़े मसाले को खरीद कर मशीन से इसका पाउडर बनाकर पैकिंग कर आप market मे होलसेल या रिटेलर कर सकते है | इस बिज़नेस को आप अपने घर ही कर सकते है, आपको बस मसाला पीसने और पैकिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी| और आप इसे अकेले ही कर सकते है इसमें कर्मचारी की अवश्यकता नहीं पड़ेगी |


5) चप्पल बिज़नेस - आप छोटे से कमरे मे भी इसका मशीन लगा सकते है, इस बिज़नेस मे  आपको 20000 तक का निवेश करना पड़ सकता है |


No comments