Business ideas,business krne se phle kya kre?

 नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट मे हम बात करेंगे business idea के बारे मे, दोस्तों अधिकतर लोग business असफलता के डर के कारण नहीं करना चाहते, Business को शुरू करने से लेकर करोड़ों की कम्पनी तैयार करने तक एक बहुत ही कठिन सफर होता है| इस सफर में आपको योजनाए बनानी होती है, काफी मेहनत करनी होती है, कई चुनौतियों का सामना करना होता है, असफलता से सीख लेनी होती है,अपने आत्म विश्वास को बनाये रखना पड़ता है, तब जा कर कही आप सफलता को सफलता मिलती है |



सबसे पहले आप जिस चीज का  business करना चाहते है आपको उसके बारे मे सम्पूर्ण जांच पड़ताल करनी चहिये, 

Business plan bnaye - बिजनेस करने से पहले बिजनेस प्लान बनाना आवश्यक होता है इसके लिए आप success लोगो से सलाह ले सकते या फिर आप internet research कर सकते है | जब आप संतुष्ट हो जाये फिर business शुरू करे |

Risk le - यदि आपको सफल बनाना है तो आप risk लेना पड़ेगा आप बिना risk सफल नहीं हो सकते |


Chhote se start kre

हमेशा किसी भी business को पहले छोटे से ही start करना चाहिए, ताकि नुकसान होने कि संभावना कम हो |


Market research

business के लिए market को समझना बहुत ही आवश्यक है |आप जो business करना चाहते है वहाँ उस product का market मे कितना डिमांड है,  क्या आपका business 12 महीने चलने वाला है, साथ ही जहाँ आप इस बिज़नेस को start करना चाहते है वहाँ इस business का कम्पटीशन कितना है, इन चीजों को पहले अच्छे से समझ ले|

जगह का चुनाव - business करने के लिए जगह का चुनाव सही ढंग से कर लेना चाहिए ताकि product सप्लाई के लिए किसी प्रकार कि कोई दिक्कत ना हो |


Registration jrur kraye - business brand को अपने Registration अवश्य करा लेना चाहिए |

धैर्य रखे - शुरुआत मे business start करने के बाद आपको धैर्य रखना चाहिए क्योंकि सफलता एक रात मे नहीं मिलती |

Marketing - आप तय करे अपने brand कि marketing कैसे करे? आप अपने brand मार्केटिंग के लिए social networking  site, youtube, आदि कि मदद ले सकते है|








No comments