Cement agency kaise khole?

 नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे cement agency लेने के लिए क्या -क्या चाहिए होता है -


1) Loction - cement agency के लिए आपको कम से कम 500 से 600sq. feet जगह की आवश्यकता पड़ती है जहाँ पर आप गोदाम और office setup करना पड़ता है, इसमें आपकी खुद की जगह हो सकती या फिर आप किराये पर भी ले सकते है |

आपकी जगह ऐसी हो जहाँ पर लोडिंग गाड़िया आसानी से आ जा सके |


2) TIN number - cement delearship  के लिए आपको TIN number चाहिए होता है|

TIN number यानि  tax informtion network नंबर इसमें tax सम्बंधित जानकारी होती |


3) Security Diposit - security deposit हर cement company का अलग -अलग होता है, आप मान के चलिए ये 1 lakh से 5 lakh तक हो सकता है| आपको diposit money कंपनी अकाउंट मे  tranfer करना होता है जब आपको ये डिपोसिट money चाहिए होता तो 

काफी कंपनी आपको intrest के साथ वापस करती है|


अब बात करे profit की तो आपको एक कट्टे मे 10 से 20 रूपये का profit होता है |


डीलरशिप कैसे ले?

डीलरशिप लेने के लिए आप cement company के वेबसाइट पर apply कर सकते है इसमें आपको कुछ डीटेल्स भरनी पड़ती है इसके बाद company आपको cantact करती है |आप जिस loction पर agency ओपन करना चाहते है कम्पनीया उस loction का सर्वेक्षण करती है | सर्वेक्षण के बाद आप को agency मिल जाती है और अधिक जानकारी के लिए आप cement company के customer care से बात कर सकते है|

No comments