घर से शुरू करे इस उद्योग को, होगी लाखो कि कमाई -

 घर से शुरू करे इस उद्योग को, होगी लाखो कि कमाई -


दोस्तों आज हम बात करेंगे chips udyog के बारे मे, आप इस उद्योग को अपने घर मे शुरू कर सकते है, इसमें आपको मशीनरी और कुछ अन्य चीजों कि जरूरत पड़ेगी |


Chips उद्योग के लिए किन - किन चीजों कि आवश्यकता होगी -

1) potato peeler machine - इस मशीन से आलू के छिलके निकालने के साथ -साथ आलू की सफाई की जाती है इस मशीन की starting  कीमत 22,999 रूपये है |

2) potato slicer machine - इस मशीन से आलू को slice किया जाता है इस मशीन से  आप chips को कई डिजाइन मे बना सकते है बस आपको डाई बदलनी पड़ती है| इस मशीन की शुरुआती कीमत 27,000 रूपये है|

3) dryer machine - ड्रायर मशीन से कटिंग की हुई आलू को सुखाया (dry) जाता है |इस मशीन की शुरुआती की कीमत की बात करे तो यह मशीन 29,000 रूपये मे उपलब्ध है|

4) fryer machine - fryer machine से chips को fry किया जाता है | fry machine कीमत की बात करे तो यह 35,000 रूपये मे आपको मिल जायेगा |

5) packing machine - chips तैयार करने के बाद market मे सेल करने के लिए पैकिंग की जरूरत पड़ेगी | आपको अपने brand की पाउच अलग से print करवा सकते है या फिर print के लिए आप मशीन भी ले सकते ये आपको ज्यादा महंगा पड़ेगा अतः आप print करवाले | packing मशीन की बात करे तो आप इस मशीन को 2000 रूपये मे ले सकते है |


6) लाइसेंस - chips उद्योग के लिए fssai से आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा | साथ ही आपको Gst number की जरूरत पड़ेगी |


7) Marketing - अपने product का विज्ञापन करवा सकते है इसके लिए आप youtube, facebook, twiter के साथ अन्य sites की मदद ले सकते है या ऑफलाइन भी आप विज्ञान करा सकते है |


8) गाड़ी की जरूरत - अपने product को market मे सप्लाई के लिए आपको गाडी की जरूरत पड़ेगी | आप चाहे किराये पर भी आप गाड़ी ले सकते है |


9) कर्मचारी की जरूरत - शुरुआत मे आप 2 से 3 कर्मचारी की आवश्यकता होगी, आपका business और काम के जरूरत के हिसाब बाद मे कर्मचारी की जरूरत बढ़ती रहेगी |


No comments