Bekarey business krne ke liye kitni lagt lagegi? Bekary business kaise start kre

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बेकरी बिज़नेस के बारे मे जानेंगे इसमें कितनी लागत लगेगी, कौन - कौन सी मशीन लगेगी, कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा, और कितनी कमाई होगी आदि|
Bekarey business krne ke liye kitni lagt lagegi? Bekary business kaise start kre
Machine - बेकरी बिज़नेस के लिए आपको कुछ machinery की आवश्यकता पड़ेगी| 1) बेकरी ओवन- बेकरी ओवन का काम गर्म करना होता है | ड्रॉपिंग मशीन से आकार देने के बाद इस मशीन मगर्म किया जाता है|ये machine आपको 2 lakh से 3 lakh मे मिल जाएगी| 2) ड्रॉपिंग मशीन - इस मशीन का काम आकार (shape) देना होता है इस मशीन की कीमत 2 lakh से 6 lakh तक होती है ये कैपसिटी पर डिपेंड करता है| 3) मिक्सचर मशीन -मिक्सचर की बात करे तो इस मशीन से raw material को मिक्स किया जाता है| इसकी कीमत बात करे तो आपको ये 50,000 हजार से 1lakh तक मिल जाएगी | 4) पैकिंग मशीन - packing machine product को पैक किया जाता है वही इसकी कीमत की बात करे ये मशीन 2 lakh से 3 lakh उपलब्ध है इस मशीन को और सस्ते मे भी खरीद सकते है ये पैकिंग पर डिपेंड करता है | Location- सफल bakery बिज़नेस के लिए सही जगह का चुनाव बहुत ही आवश्यक है, जिस जगह आप bakery business स्टार्ट करना चाहते है वहाँ bakery shops कितने है| Adervtisement - ad आप दो तरीके से कर सकते हो offline और online. Offline के लिए आप होर्डिंग लगा सकते है या फिर newspaper मे ad दे सकते है | online के लिए social networking site जैसे facebook, twitter, instagram, etc. पर ad डाल सकते है | लागत - बात करे लागत की तो आप bakery बिज़नेस को छोटे और बड़े दोनो पैमानों पर कर सकते है बड़े पैमाने पर बिज़नेस शुरू करने के लिए 15,0000 lakh invest करना पड़ सकता है | यदि आप छोटे पैमाने पर करना चाहते है तो आप 4 से 5 लाख मे भी यह बिज़नेस कर सकते है |

No comments