Ro water plant business kaise suru kre?

Ro water plant business, kaise suru kre. इस पोस्ट मे जानेंगे Ro water plant business start करने मे कितना पैसा लगता, कितनी कमाई होती है और कौन सा लाइसेंस लगता है |
Ro water plant
दोस्तों आपको पता होगा water की आवश्यकता हर व्यक्ति को फिट रहने के लिए दिन मे कम से कम 4 से 5 लीटर पानी पीना चाहिए, हर जगह शुद्ध जल नहीं मिल पाता अगर आप travell करे हो तो आप water अवश्य खरीदे होंगे आप जो water की bottle या पाउच खरीदते है ये filtter करके ही शुद्ध बनाया जाता है देखा जाये तो यह business हमेशा चलने वाला होता है लेकिन गर्मियों मे इसका काफी अधिक बढ़ जाता है| अगर आप Ro-water plant business करना चाहते है तो आपको किन -किन चीजों की आवयकता होगी -
Ro-water plant लगाने के लिए आपको स्थान की आवश्यकता होगी, ये जगह 1000 sq feet से 1500 sq feet तक हो सकती है ये निर्भर करता है आपके business पैमाने पर है अगर आप Ro-water plant बड़े पैमाने पर लगाना चाहते है तो आपको बोरवेल की आवश्यकता होगी आप दूसरे पर निर्भर नहीं रह सकते | Ro-water plant सेटअप लगाने के लिए एक water को filter करने लिए दूसरा water को ठंडा करने के लिए chillar मशीन की आवश्यकता होगी | अब बात करे सप्लाई की तो आप दो प्रकार से कर सकते है एक jar मे भर कर और दूसरा bottle या पाउच मे pack कर | अगर खुद का ब्रांड बनाना चाहते है तो आप बना सकते इसके लिए आपको अपने brand का स्टीकर बनवाना पड़ेगा | अगर आप खुद का brand बनाते है तो आपको अपने brand का रजिस्ट्रेशन करवालेना चाहिए | आपको starting मे इस business को छोटे लेवल पर star करना चाहिए, क्योंकि आपको market धीरे - धीरे समझ मे आएगा | आपको इस business मे यदि आप छोटे लेवल पर start करते है तो 4 lakh से 5 lakh मे start कर सकते है वही बड़े पैमाने 10 lakh से 15 lakh तक निवेश कर पड़ सकता है | अगर Ro-water plant की machine, jar, bottle online खरीदना चाहते है तो यहां से खरीद सकते है- www.indiamart.com

No comments